झट से लोन और वीजा भी दिला सकता है आपका ITR, रिटर्न भरने के हैं कई फायदे

आईटीआर के जरिए आप आसानी से अपना ट्रैवल वीजा ले सकते हैं. दरअसल आईटीआर एक इनकम का प्रूफ होता है, इसलिए कई एम्बेसी आपकी वित्तिय स्थिति जानने के लिए पिछले 3 साल का आईटीआर मांगते हैं.

Hindi