पाकिस्तान: क्‍या ऑपरेशन सरबकाफ से बौखलाए आतंकियों ने किया खैबर पख्‍तूनख्‍वा के क्रिकेट स्‍टेडियम में धमाका?

पिछले महीने सुरक्षाबलों ने खैबर पख्‍तूनख्‍वा और बलूचिस्तान जैसे इलाकों में बढ़ती आतंकी गतिविधियों को रोकने के लिए ऑपरेशन सरबकाफ शुरू किया था.] जिसका मकसद- आतंकी ठिकानों को खत्‍म करना, उनके नेटवर्क को तोड़ना और छिपे समूहों को खत्म करना है.

Hindi