पुण्यतिथि: लालू यादव के 'चाचा' थे राम जेठमलानी! 1 रुपये में लड़ा था चारा घोटाले का केस, रखी थी साथ जाम छलकाने की शर्त

राम जेठमलानी का जन्म 14 सितंबर 1923 को सिंध (वर्तमान पाकिस्तान) में हुआ था. विभाजन से पहले उन्होंने कराची में अपनी वकालत शुरू की थी. विभाजन के बाद मुंबई आ गए, जहां उन्होंने नए सिरे से अपने करियर की शुरुआत की. जेठमलानी का 8 सितंबर 2019 को निधन हो गया.

Hindi