लालकिला परिसर से सोने के 1 नहीं, 3 कलश चोरी! हापुड़ से दबोचा गया 'झोले वाला चोर', पुलिस का बड़ा खुलासा
सोने के कलश चोरी मामले में पुलिस ने CCTV फुटेज के आधार पर उत्तर प्रदेश के हापुड़ से आरोपी की गिरफ्तारी की है. ये वही शख्स है, जो कलश को झोले में छिपाकर ले जाता हुआ सीसीटीवी में कैद हुआ था.
Hindi