'X सबका सच दिखाता है': भारत पर झूठा साबित होने वाले ट्रंप के बड़बोले सलाहकार को एलन मस्क का जवाब
डोनाल्ड ट्रंप के व्यापार सलाहकार पीटर नवारो ने भारत पर बिना सिर-पैर वाला पोस्ट डाला था तो X प्लेटफॉर्म ने उनका झूठ सबके सामने ला दिया, उसका फैक्ट चेक कर दिया. इसपर नवारो भड़क गए थे, एलन मस्क पर प्रोपेगैंड फैलाने का आरोप लगाया था.
Hindi