लाल किले परिसर से करोड़ों का कलश चुराने वाला कौन, पुलिस ने दबोचा; जानें कैसे झोले में कलश रख हुआ था फुर्र

760 ग्राम सोने से निर्मित इस कलश में हीरे, माणिक और पन्ना सहित करीब 150 ग्राम बहुमूल्य रत्न जड़े हुए थे.

Hindi