किराए पर 'गुंडे' देती है ये कंपनी, पड़ोस हो या कंपनी का बॉस, हर विवाद को 30 मिनट में कर देते हैं सॉल्व
जापान की एक कंपनी रेंटल क्वाहितो (Rental Kowaihito) ने लोगों के बीच झगड़े को सुलझाने का नया तरीका खोज निकाला है. यह कंपनी लोगों को डरावने दिखने वाले (Scary Person On Rent) या कहें किराए पर 'लीगल गुंडे' देती है.
Hindi