रियलिटी शो में आते ही मतलबी हुईं धनश्री वर्मा, उनके इस फैसले से पानी के लिए तरसीं अनाया बांगर, जमीन पर सोने को मजबूर
अशनीर ग्रोवर का नया रियलिटी शो राइज एंड फॉल अमेजन एमएक्स प्लेयर पर खूब चर्चा बटोर रहा है. शो कंटेस्टेंट की राइवलरी पर बेस्ड तो है लेकिन इसका फॉर्मेट काफी अलग है. जहां गोल्डन बैग पाने वाले कंटेस्टेंट्स सेफ हो जाते हैं.
Hindi