फ्रांस में 12 महीने में ही फिर गिरी सरकार, राष्‍ट्रपति मैक्रों को चौथी बार नए पीएम की तलाश 

577 सीटों वाली फ्रांस की नेशनल असेंबली ने अपने ग्रीष्मकालीन अवकाश को बीच में ही रोककर इस असाधारण राजनीतिक नाटकीय सत्र की शुरुआत की.

Hindi