न छुट्टी, न ठीक से खाना-पीना, आराम का नहीं मिलता समय...इंडिगो केबिन क्रू मेंबर ने बताया अपने पेशे का कड़वा सच

गुंजन एयरलाइन की यूनिफार्म में दिखाई दे रही हैं और स्क्रीन पर लिखा है: केबिन क्रू की ज़िंदगी की वो हक़ीक़त जो लोग इंस्टाग्राम पर पोस्ट नहीं करते. उन्होंने वीडियो के साथ एक कैप्शन भी लिखा जिसमें इस नौकरी से जुड़ी दस सच्चाइयां बताई गई हैं.

Hindi