महागठबंधन में अब 'लेफ्ट' ने बढ़ाया राजद-कांग्रेस का सिरदर्द, 50 सीटों की मांग, जानें पूरा सियासी समीकरण

महागठबंधन में कांग्रेस और राजद, दोनों ही 'बड़े भाई' बनने की फिराक में हैं. इस मोर्चे पर कांग्रेस से राजद को चुनौती मिलती दिख रही है. नया सिरदर्द बढ़ाया है, लेफ्ट पार्टियों ने.

Hindi