पहाड़ वाला पानी अब यूपी में दिखा रहा असर, बैराज बांध टूटा, हाईवे 119 बंद

बिजनौर जिले में रावली से बहराइच को जोड़ने वाला तटबंध सोमवार रात लगभग 12 बजे टूट गया. यह तटबंध करीब 9 किलोमीटर लंबा था और प्रशासन इसे बचाने की कोशिश में पिछले 24 घंटे से जुटा हुआ था

Hindi