हादसों का हाईवे! गड्ढे में फंसी स्कूटी, महिला सड़क पर गिरी; ऊपर से निकल गया ट्रक
स्थानीय लोगों का कहना है कि हाईवे के इसी जर्जर हिस्से पर 13 अगस्त को भी एक हादसा हुआ था, तब भी एक बाइक सवार इसी गड्ढे में फंसने के बाद नियंत्रण खो बैठा था और अपनी बाइक से नीचे गिर गया था. उसकी जान बाल-बाल बची थी.
Hindi