AIIMS में पहली बार भ्रूण दान, संवेदना, साहस की मिसाल बना जैन परिवार, रिसर्च को मिलेगा नया आयाम
AIIMS First Embryo Donation: 32 वर्षीय वंदना जैन का गर्भ पांचवें महीने में अचानक गिर गया. यह क्षण किसी भी परिवार के लिए बेहद दर्दनाक होता है. लेकिन, इस कठिन समय में जैन परिवार ने एक असाधारण निर्णय लिया, उन्होंने भ्रूण को एम्स को शोध और शैक्षणिक उद्देश्यों के लिए दान करने का फैसला किया.
Hindi