क्या मान जाएंगे एनडीए के 'चिराग'? जानिए क्या-क्या है डिमांड और क्यों नहीं बन रही है बात

चिराग पासवान ने बीजेपी की धड़कन तब बढ़ा दी जब सीट बंटवारे से जुड़े सवाल पर उन्होंने कह दिया कि जबतक वो मंत्री हैं तबतक उनपर मंत्रालय की भी ज़िम्मेदारी है.

Hindi