20-20 लाख के इनामी 3 नक्सलियों का सरेंडर, इनामी राशि के साथ मिलेंगी पुनर्वास के लिए ये सुविधाएं
सरेंडर करने वाले दो पुरुष नक्सली नेता, वेंकटैया और वेंकटराजू, 35-35 साल से ज़्यादा समय से भूमिगत थे, जबकि एक महिला नक्सली, थोडेम गंगा ने आंदोलन में 21 साल से ज़्यादा समय बिताया.
Hindi