दिवाली को लेकर महंगी हुई फ्लाइट टिकट, ₹4,000 वाली ₹12,000 में! जानिए किस रूट में कितना बढ़ गया किराया
Air Ticket Prices are Soaring: एविएशन एक्सपर्ट संजय लाजर ने कहा, 'त्योहारों में यात्रियों की मांग और उड़ानों की कमी के चलते किराया बढ़ना तय था. डायनमिक प्राइसिंग के कारण यह दरें और तेजी से बढ़ीं और ये रुझान क्रिसमस तक जारी रह सकते हैं.'
Hindi