चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे चिराग पासवान के नेता गिरफ्तार, रिटायर्ड जज से 4.49 करोड़ की ठगी का आरोप

बंगाल के सॉल्ट लेक निवासी सेवानिवृत्त जस्टिस इंद्रजीत चटर्जी ने बिधाननगर ईस्ट पुलिस स्टेशन में इसी 7 सितंबर को एक बड़े आर्थिक धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया था. शिकायत में उन्होंने प्रमोटर राजीव रंजन कुमार, निवासी एसी-127, सेक्टर-I एवं एफई-144, सेक्टर-III, साल्ट लेक सिटी, कोलकाता पर 4.49 करोड़ रुपये की ठगी और धन के दुरुपयोग का गंभीर आरोप लगाया था.

Hindi