पप्पू यादव, बीमा भारती, संतोष कुशवाहा... कल के धुर विरोधी आज साथ-साथ, क्या बदलेगी सीमांचल की सियासत?
पूर्णिया न केवल सीमांचल का प्रमंडलीय मुख्यालय है बल्कि आर्थिक और राजनीतिक 'हार्ट लैंड' भी माना जाता है. जाहिर है बीमा, पप्पू और संतोष मिलकर जब एक राजनीतिक सुर साधेंगे तो निश्चित रूप से इसके दूरगामी परिणाम भी देखने को मिल सकते हैं.
Hindi