इन गलियों में अब परियों की कहानी नहीं सुनाई जाती, बस एक सवाल गूंजता है- हमारा बच्चा क्यों?
23 नाम, 23 तस्वीरें, 23 अधूरी जिंदगियां... ये सिर्फ एक जिले की नहीं, एक पूरे राज्य की व्यवस्था के गिरने की कहानी है. एक ऐसा राज्य, जहां जहर दवा बनकर मासूमों के गले से उतर गया, और सरकार को जागने में 40 दिन लग गए.
Hindi