Bigg Boss 19: अपने पहले वीकेंड के वार में 'रेड फ्लैग' बनी मालती चाहर, घरवालों ने जमकर की बुराई
बिग बॉस 19 के वीकेंड के वार के दो नए प्रोमो जारी हुए हैं. पहले प्रोमो में सलमान खान मालती से कहते हैं कि आपकी एंट्री बीच सीजन में हुई है, तो ऐसे में कुछ घरवालों को इनसिक्योरिटी जरूर हुई होगी.
Hindi