महिलाओं को लगता था उनके पतियों पर डोरे डाल रही हूं... 60s की वो खलनायिका, जिसे देख पत्नियों को होती थी जलन

बॉलीवुड सिनेमा के 70 के दशक में एक ऐसी वैम्प अदाकारा थी, जिनको लेकर जिज्ञासा सेट पर लोगों में लीड रोल करने वाली एक्ट्रेसेस से ज्यादा होती है. हम बात कर रहे हैं फिल्म इंडस्ट्री की मोना डार्लिंग यानी बिंदू देसाई की.

Hindi