बिहार विधानसभा चुनावः 73 सालों में अब्दुल गफूर एकमात्र मुस्लिम CM, अब तक कितने मुस्लिम मंत्री, विधायक बनाए गए?

1952 के पहले चुनाव से अब तक बिहार को सिर्फ एक मुस्लिम मुख्यमंत्री मिला. पिछले 73 सालों में कई विधायक और मंत्री बनाए गए पर राज्य में 17 प्रतिशत की आबादी वाले मुस्लिमों को विधानसभा में कभी 10 फीसद भी प्रतिनिधित्व नहीं मिला. क्या 2025 में बदलेगी सूरत?

Hindi