Gold-Silver Rate: सोना-सोना बहुत हो गया, अब चांदी की चमक भी देख लीजिए... एक साल में इतनी बढ़ जाएगी कीमत 

रिपोर्ट में कहा गया है कि सोने ने अब तक अन्य परिसंपत्तियों (एसेट्स) की तुलना में बेहतर प्रदर्शन किया है, 8 अक्टूबर तक 61.82 फीसदी का रिटर्न दिया है, जबकि भारतीय शेयरों (निफ्टी 500 टीआरआई) में 4.2 फीसदी और बॉन्ड (क्रिसिल शॉर्ट टर्म बॉन्ड इंडेक्स) में 8.4 फीसदी की वृद्धि हुई है.

Hindi