पटौदी परिवार के भूतिया महल की कहानी: जब करीना के ससुराल में भूत ने मारा थप्पड़, सुबह चेहरे पर उग आए थे निशान

सोहा ने बताया कि बहुत साल पहले उनका परिवार एक जगह रहता था जिसे लोग ‘पीली कोठी’ के नाम से जानते थे. वह पटौदी पैलेस के ठीक पास थी. एक रात अचानक कुछ ऐसा हुआ कि पूरे परिवार को जल्दबाजी में घर छोड़कर पैलेस में शिफ्ट होना पड़ा.

Hindi