25 सालों में सिर्फ एक विधायक, 12 सीटों पर दावा... JMM अलग हुआ तो महागठबंधन पर क्या असर?
इस बार बिहार में NDA और INDIA गठबंधन के बीच कड़ी लड़ाई है, JMM का महत्व बढ़ गया है. JMM पहले से ही INDIA गठबंधन का हिस्सा है. अगर RJD-JDU-Congress के साथ यह तालमेल गहराता है, तो JMM सीमावर्ती जिलों में विपक्ष के लिए एक अहम भूमिका निभा सकती है.
Hindi