एनडीए को चुनाव में भुगतना पड़ सकता है खामियाजा... बिहार में सीट बंटवारे पर मांझी का छलका दुख

जीतन राम मांझी ने सीट बंटवारे पर कहा कि आलाकमान ने जो निर्णय किया है, वो निर्णय शिरोधार्य है. लेकिन 6 सीट देकर के हमारे जो महत्‍व है. उसको उन्‍होंने कम करके आंका है. जिसका हो सकता है कि हमारे एनडीए को खामियाजा भुगतना पड़े.

Hindi