दिल्ली पुलिस का 'जनरल गश्त' अभियान, राजधानी में रातभर चला सुरक्षा चेक, 23 हजार से ज़्यादा वाहनों की जांच
इस अभियान का मकसद था अपराधों पर रोक लगाना, संगठित अपराध और ड्रग तस्करी जैसी गतिविधियों को रोकना, और नागरिकों में सुरक्षा का एहसास बढ़ाना.
Hindi