मेडागास्कर में तख्तापलट? जिन बागी सैनिकों ने 16 साल पहले राष्ट्रपति बनाया, अब उन्हीं का पूरी आर्मी पर कब्जा

Madagascar Crisis: मेडागास्कर के राष्ट्रपति एंड्री राजोएलिना ने घातक अशांति को खत्म करने के लिए अपनी सरकार को बर्खास्त कर दिया था लेकिन उनकी यह तरकीब भी काम नहीं आई है. अब यहां के नौजवानों के विद्रोह में सेना की एंट्री हो गई है.

Hindi