Tata Group का बड़ा फैसला: एन चंद्रशेखरन 2032 तक रहेंगे Tata Sons के चेयरमैन, पहली बार टूटा रिटायरमेंट रूल

Tata Group चंद्रशेखरन जब अपने मौजूदा कार्यकाल के अंत यानी फरवरी 2027 में 65 साल के होंगे, तो उन्हें एक और कार्यकाल के लिए मौका मिलेगा. यह पहली बार है जब टाटा ग्रुप ने किसी व्यक्ति को 65 साल की उम्र के बाद भी चेयरमैन के रूप में जारी रखने की अनुमति दी है.

Hindi