चेहरे की मुस्कान अचानक थम जाने के साथ ये हाव-भाव होते हैं बेल्स पाल्सी का संकेत, जानें लक्षण, कारण और इलाज

Bells Palsy : बेल्स पाल्सी एक आम लेकिन डराने वाली स्थिति है जिसमें चेहरे की एक तरफ के मसल्स अचानक काम करना बंद कर देते हैं. हालांकि यह स्थायी नहीं होती और ज्यादातर लोग पूरी तरह ठीक हो जाते हैं.

Hindi