बॉबी देओल अब किसकी नींद करने जा रहे हराम, किलर लुक शेयर कर बोले- पॉपकॉर्न ले आओ, शो शुरू होने वाला है...

नए पोस्टर में बॉबी एक ट्वीड जैकेट, डार्क रिम वाले चश्मे, और आंखों में वही खतरनाक चमक लिए नजर आ रहे हैं, जो अनियंत्रित अराजकता का संकेत देती है. बालों में लाल लटें, एक सेफ्टी पिन और मैन बन स्टाइल ने उनके लुक को एक पागल वैज्ञानिक और शातिर खलनायक के दिलचस्प मिश्रण में बदल दिया है.

Hindi