ऊंट के आंसू बनेंगे सांप के जहर का तोड़? वैज्ञानिकों की चौंकाने वाली खोज!
दुबई के सेंट्रल वेटरनरी रिसर्च लैबोरेटरी (CVRL) के वैज्ञानिकों ने यह अध्ययन किया. उन्होंने ऊंटों को सॉ-स्केल्ड वाइपर नामक जहरीले सांप के जहर से इम्यून किया और फिर उनके आंसुओं और खून के सैंपल लिए. शुरुआती नतीजों में पाया गया कि इन लिक्विड्स में जहर को निष्क्रिय करने की क्षमता हो सकती है.
Hindi