क्या भारतीय लोग भी पा सकते हैं कोरियन जैसी ग्लास स्किन? Doctor ने बताया क्या करें

Indian Skin vs Korean Skin: स्किन स्पेशलिस्ट डॉ. गारेकर ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करते हुए कहा, अगर आप मुझसे पूछें कि कोरियन ग्लास स्किन कैसे पाएं तो मेरा जवाब है- बिल्कुल नहीं! कोई भी स्किन रूटीन या ट्रीटमेंट आपको वही परिणाम नहीं देगा, क्योंकि हमारी त्वचा कोरियन त्वचा जैसी नहीं है.

Hindi