कौन सा खजूर खाना चाहिए, खजूर खाने के फायदे और नुकसान, जान लें खजूर की तासीर ठंडी है या गर्म

खजूर एक मीठा और सेहतमंद फल होता है. यह एक तरह का सूखा या अर्ध-सूखा फल है, जो खजूर के पेड़ पर उगता है. खजूर ज्यादातर गर्म और रेगिस्तानी इलाकों में उगाया जाता है, जैसे कि सऊदी अरब, इराक, ईरान, मिस्त्र, और अब भारत के कुछ हिस्सों में भी.

Hindi