इंडिगो एयरक्राफ्ट के कॉकपिट विंडशील्ड में फिर नजर आया क्रैक, चेन्नई में हुई सुरक्ष्रित लैंडिंग
एयरपोर्ट अधिकारी और इंजीनियर इस बात की जांच कर रहे हैं कि क्या ऊंचाई पर दबाव में अंतर या कहीं मैन्युफैक्चरिंग में फॉल्ट्स की वजह से तो विंडशील्ड में बार-बार दरारें नहीं आ रहीं.
Hindi