पेड़ की छंटाई के दौरान उड़ी सिगरेट की चिंगारी, अजीबो-गरीब हादसे में चार लोगों की मौत

नासिक के सतपुर में एक घर के बाहर पेड़ की छंटाई का काम चल रहा था. इसी दौरान हुए हादसे में डेढ़ साल के बच्चे सहित एक ही परिवार के पांच लोग और एक पड़ोसी झुलस गए. इनमें से चार लोगों की मौत हो गई.

Hindi