चीन के "मेगा बांध" बनाने की योजना के खिलाफ भारत का ब्रह्मपुत्र पर 6.42 लाख करोड़ का हाइड्रो मास्टरप्लान!

ब्रह्मपुत्र उप-बेसिन तिब्बत (चीन), भूटान, भारत और बांग्लादेश में 580,000 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में फैली हुई है. भारत में इसका अपवाह क्षेत्र 194413 वर्ग किलोमीटर है, जो देश के कुल भौगोलिक क्षेत्र का लगभग 5.9% है.

Hindi