अभिषेक बच्चन की अवार्ड फंक्शन में इमोशनल स्पीच से पिघलीं ऐश्वर्या राय, कर दिया पोस्ट, इशारों में जताया प्यार

अभिषेक जब स्टेज पर अवार्ड लेने पहुंचे तो इमोशनल हो गए. स्टेज पर उन्होंने रूंधे हुए गले से इमोशनल स्पीच दी. अवार्ड की जीत की खुशी एक्टर के चेहरे पर साफ झलक रही थी और इस दौरान उन्होंने अपनी स्टार वाइफ ऐश्वर्या राय को भी याद किया.

Hindi