नई रिसर्च का दावा ! कोविड से इंफेक्टेड पिता के बच्चों के दिमाग और व्यवहार पर पड़ सकता है असर

वैज्ञानिकों ने संक्रमित पिता के शुक्राणु के आरएनए की गहराई से जांच की, जिसमें पता चला कि कोविड संक्रमण ने उन आरएनए अणुओं को प्रभावित किया है जो दिमाग के विकास में शामिल जीन को नियंत्रित करते हैं.

Hindi