राजेश खन्ना की जिंदगी का वो बंगला जो कभी उनके लिए था ‘आशीर्वाद', कानूनी दांव-पेंच में फंसा ऐसे कि हो गया किसी ओर के नाम

राजेश खन्ना के घर आशीर्वाद को लेकर लंबे समय तक प्रॉपर्टी विवाद चला. यह वही बंगला था जो कभी उनके सुपरस्टारडम की पहचान था और बाद में परिवारिक मतभेदों की वजह बन गया.

Hindi