गोपालगंज विधानसभा सीट: कभी था लालू यादव का गढ़, बीजेपी मार चुकी है चौका, जानिए समीकरण
लालू यादव के गृह जिले में बीजेपी ने गोपालगंज सीट पर लगातार चार बार जीत दर्ज कर मजबूत पकड़ बनाई है. 2020 में सुभाष सिंह ने बीएसपी के साधु यादव को 36,000 से ज्यादा वोटों से हराया था.
Hindi