दिल्ली में सड़क हादसों से मौतों में 2.5% की कमी, घातक हादसे 2.9% घटे

इस साल दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने राजधानी के अलग-अलग इलाकों में 143 स्थानों की पहचान की है, जहां सड़क डिज़ाइन में सुधार, संकेत बोर्ड लगाने और रोड रिपेयर जैसे कदम उठाने की सिफारिश की गई है.

Hindi