किस्सा मुंबई अंडरवर्ल्ड का: जब दाऊद का गैंगस्टर बन गया शायर, जानिए रियाज सिद्धिकी की कहानी

दाऊद का मृत भाई नूरा फिल्मों के लिये गाने लिखता था. दाऊद का दाहिना हाथ छोटा शकील ने भी भले ही अपने शूटरों की गोलियों से कईयों को ढेर करवाया हो, लेकिन अपनी माशूकाओं को खुश करने के लिये वो गालिब की भाषा यानी शेरो-शायरी का इस्तेमाल करता है.

Hindi