पाकिस्तान और तालिबान के बीच भयानक हुई जंग, रातभर गोलीबारी, सैन्य चौकियों के साथ टैंक तबाह
Pakistan Taliban clash again: पाकिस्तान ने दावा किया है कि अफगान तालिबान चौकियों को भारी क्षति हुई है, हमले के बाद कम से कम एक टैंक नष्ट हो गया है. दावा यह भी है कि गोलीबारी के बाद तालिबान लड़ाके अपना पोजिशन छोड़कर भाग गए.
Hindi