जहां अक्षय, सलमान और अजय देवगन हुए फेल, वहीं साउथ के इस एक्टर की नहीं रुक रही कमाई की रेल, 13 दिन में 635 करोड़
साउथ की तरफ से आई इस फिल्म ने शुरुआत से ही बॉक्स ऑफिस पर ऐसी पकड़ बनाई है कि अभी तक रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है. ऐसा कमाल हाल के दिनों में बॉलीवुड का कोई स्टार नहीं कर पाया है.
Hindi