केदारनाथ धाम की कठिन चढ़ाई होगी आसान, श्रद्धालुओं के लिए रोपवे बनाना गर्व की बात: गौतम अदाणी

केदारनाथ रोपवे की लंबाई 12.9 किलोमीटर की होगी, जो सोनप्रयाग से बाबा केदारनाथ को जोड़ेगा. केदारनाथ धाम की यात्रा का समय घटकर 36 मिनट रह जाएगा. ट्रॉली में बैठेंगे 35 लोग, हर घंटे 1800 लोग करेंगे सफर. केदारनाथ रोपवे सेवा अगले 6 साल में शुरू हो जाएगी.

Hindi