जानिए कौन हैं जय-जय श्रीराम का नारा लगाने वालीं सीएसपी हिना खान

हाल ही में ‘जय श्रीराम’ का नारा लगने को लेकर चर्चा में आईं हिना खान न तो नाराज़ हैं, न ही सफाई देने के मूड में. वॉयरलेस की आवाज़ों और पुलिसकर्मियों के घेरे के बीच वो मुस्कराती हैं, उनका लहज़ा शांत है, बातों में सधी हुई दृढ़ता झलकती है.

Hindi