धर्मेंद्र-संजीव कुमार से बड़े इस स्टार से होने वाली थी हेमा मालिनी की शादी, ही-मैन ने मचाया ऐसा हंगामा, होना पड़ा अलग...पहचाना क्या?

फोटो में दिख रहा ये बच्चा एक जमाने में धर्मेंद्र से भी बड़ा स्टार रहा है. इसकी शादी एक समय में हेमा मालिनी से तय हुई थी, लेकिन धर्मेंद्र ने ऐन मौके पर पहुंचकर हंगामा मचा दिया था और शादी टूट गई थी.

Hindi