पिता के निधन से पहले निकितिन धीर ने किया था पोस्ट, अब हो रहा वायरल, कहा- 'जो चला जाए उसे जाने दो...'

पिता के निधन से ठीक पहले निकितिन ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा, "जो भी आए, उसे आने दो. जो भी रहे, उसे रहने दो. जो भी चला जाए, उसे जाने दो. शिव भक्त के रूप में बस ‘शिवार्पणम’ कहो और आगे बढ़ो! वो संभाल लेंगे!".

Hindi